बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
प्यार से भइया कौन बुलायेगा ।
बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
राखी के दिन तोहफ़ा और प्यार से पैसा कौन मांगेगा।
बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
अपने हिस्से की chocolate छुपा कर भाई को कौन देगा।
सारा दिन कौन परेशान कौन करेगा ।
बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
भाइयों से हर पल घगड़ा कौन करेगा, जब भाई रुट जाएगा तो कौन मनाएगा।
बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
भाई के लिए पूरे परिवार से घगड़ा कौन करेगा , पूरा एक साल राखी का इन्तजार कौन करेगा।
बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
चोरी छुपके से भाई के पर्स और बैग से chocolate कौन चुराएगा।
जब भाई कई दिनों बाद घर आयेगा, भाग कर जोर से गले कौन लगायेगा, सबसे पहले पानी कौन देगा।
बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
हर समय भइया भइया कौन बुलायेगा, राखी के दिन अपना हक कौन जतायेगा।
बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
पूरे एक साल बाद राखी आती हैं, राखी के दिन फिर से भाइयों को कौन लूटेगा।
बहन नही होगी तो राखी कौन बांधेगा।
Abhay Kumar